उत्साहित मन से तुम्हें पुकार लू
सभी मस्त है तुम्हे चूम लू
आ आज पूरे दिल से
तुमसे मुहब्बत कर लू
तू दूर जा रही है
तेरा आज मैं स्वागत कर लू
कल सभी नये सूर्य का स्वागत करेगें
सभी हैप्पी न्यू इअर कहेगें और
तुझे भुलाना चाहेगें
इसलिए
ओ दूर जाने वाले
तेरे लिए दो बूंद आसू गिरा लू
इस जिन्दगी में तू अब मिलेगा नही
बस एक याद ही छोड़ जाएगा
एक बार फिर तेरे गले लग लूँ
आ आज मैं तेरा स्वागत कर लूं।