गुरुवार, 4 सितंबर 2008

गुरु

अंकित कर मेरे अवगुण तुम
दिए प्रकाश विवेक स्वरूप
मैं अनजान रहा रवि की किरणों से
वह किरण आप ने दिखलाई
पढ़ा करके पाठ ज्ञान शील एकता
हम सबमें एक नई ज्योति जगाई
अन्धकार मय मोहित जग में
मै फसता ही जाता था
पाकर के स्नेह आप का
मैंने कुछ किरणें हैं देखा
बस यही कमाना है मेरी -२
यह रूप हमेशा बना रहे
हम जैसे नव आगंतुक को
एक छाया हमेशा मिलाती रहे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. hi umesh just saw ur blog through sunil bhaiya's link. yes he is my brother. i really liked ur work. ur poetry is good and fresh but just look up for the spelling mistakes.

    जवाब देंहटाएं
  2. hi umesh just saw ur blog through sunil bhaiya's link. yes he is my brother. i really liked ur work. ur poetry is good and fresh but just look up for the spelling mistakes.

    जवाब देंहटाएं