विकास के शिखर पर बैठे लोगों को देखकर
मेरे मन मे यह बात आई
कैसे उस शिखर पर पहुचू
जहां का मंजिल बहुत बड़ा है।
थोडा सोचा
चलो अपनी दिनचर्या बनाऊ
उस पर अमल करु
और आगे आऊ
बना डाली दिनचर्या
सुबह से शाम तक की
शाम से सुबह तक की
एक दिन, दो दिन, तीन दिन बीता
फिर भूल गया यह सारी दिनचर्या
याद क्या रहता है
उठना, नहाना, खाना, पढना और
बाद में
सो जाना
जिंदगी बीत जाती है इसी में
सारे मानव जाति की अंत में बचत है जो
वह भी चिन्ता और सोच
के नाम चली जाती है
अंत में जाना ही है
यही मानव का जीवन है ॥
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhhoBzOW4TyO07au5VPlDx9cB345n8HV96QKkTH58uiTMkg0K2diR_R5hrHr92k35IIRLGI7dU3j9uI03VX_0JYlSQnoNhh6Af2feScH5T0SNbvXd581fTeVzHf66mMH6M52Pl21E-SHLQ/s320/DSC00782.JPG"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें